Bilaspur Boy Divyansh Agrawal got 1365 Rank in JEE adv, urges to go IIT Mumbai

दिव्यांश ने कहा " थैंक्यू संदीप सर "

vlcsnap-2023-06-23-08h59m05s244.jpglk
WhatsApp Image 2023-06-18 at 11.16.40 PM

एयरोस्पेस में है दिव्यांश को इंट्रेस्ट

एयरोस्पेस में है दिव्यांश को इंट्रेस्ट
शहर के दिव्यांश अग्रवाल को 360 में से कुल 207 अंक
मिले हैं। उनकी आल इंडिया रैंकिग 1365 है। दिव्यांश ने
बताया कि उनकी पहली पसंद
आईआईटी मुंबई में प्रवेश लेना है | रैंक
के हिसाब से एडमिशन मिल जाएगा,
ऐसी पूरी उम्मीद है। दिव्यांश ने बताया
कि उन्हें एयरोस्पेस इंजीनियर बनना
है, इसलिए एडमिशन के दौरान पहली
पसंद के तौर पर इसे ही चुनेंगे। इसके
बाद कैमिकल ब्रांच चुना जाएगा।
दिव्यांश ने बताया कि उनके पिता
नारायण अग्रवाल का मेडिकल बिजनेस है, जबकि माता श्रीमती रूबी अग्रवाल हाउस
वाइफ हैं। दिव्यांश शुरू से ही मेघावी रहे हैं। 10 वीं में उन्हें
84 प्रतिशत तो 12 वीं में 95.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।

JOIN NOW
slidr012

Apply for JEE Prepration

We have the Best faculty for JEE Prepration in Chhattisgarh

Tags: No tags

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *